भागलपुर । बिहार में पूर्व रेलवे के मालदह रेल मंडल के भागलपुर स्टेशन पर चलाये गये एक विशेष अभियान के तहत आज 156 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने के आरोप में पकड़ा गया।
रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि अभियान के तहत भागलपुर स्टेशन पर आने वाले सभी रेलगाड़ियों में चेकिंग के दौरान 156 बेटिकट यात्रियों को पकड़ गया है। यात्रियों से जुर्माना की तौर पर 56 हजार रुपये की राशि वसूली गयी।
सूत्रों ने बताया कि गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बों में बेटिकट यात्रा कर रहे बिहार पुलिस के एक जवान को पकड़ा गया है जबकि अन्य जवान भागने में सफल रहा