हैलो बीकानेर। पुष्करणा समाज को एकजुट होकर अपनी नई पीढ़ी के बेहतर भविष्य का संकल्प लेना होगा। समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रयास करना होगा। रविवार को पुष्करणा ब्राह्मण समाज संस्थान (मुम्बई) की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में यह विचार सामने आए।
अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में आयोजित समारोह में पुष्करणा समाज के उन 200 से अधिक युवक और युवतियों को सम्मानित किया गया जिन्हों दसवीं, बारहवीं और अन्य पाठ्यक्रमों में विशेष योग्यता अर्जित की। इसके अलावा समाज की 21 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया, जो विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कर रहे हैं।
इस मौके पर विधायक गोपाल जोशी ने कहा कि समाज के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में और काम करने की आवश्यकता जताई। खासकर प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में युवाओं को आगे आने की अपील की। पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि सत्ता में रहते हुए पुष्करणा समाज के सभी विधायकों ने बेहतरीन काम किया है, यहीं कारण कि आज बीकानेर में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा में जाने वाले युवाओं को हमें दिशा देनी चाहिए।
इस मौके पर पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने समाज को प्रथम रखना चाहिए। आपको जो भी दे रहा है वो आपका समाज है, जिसके प्रति हमारा दायित्व भी पूरा होना चाहिए। पुष्करणा ब्राह्मण समाज संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीगोपाल पुरोहित ने कहा कि देशभर में 35 लाख पुष्करणा है, जिन्हें एकसाथ जोडऩे की जरूरत है। बीकानेर युवा कांग्रेस महासचिव आनंद कुमार जोशी कहा की समाज ही व्यक्ति की पहली पहचान होती है।
अब तक देश के हर हिस्से में रह रहे पुष्करणा से हम संबंध जोड़ चुके हैं। इस मौके पर संस्था की जिलाध्यक्ष सेणुका हर्ष ने कहा कि बीकानेर इकाई सिर्फ सम्मान तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आने वाले वक्त में कुछ और कार्यक्रम भी होंगे। समारोह में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुसुदन व्यास, ब्राह्मण महासभा के पंडित उमाशंकर आचार्य ने भी विचार रखे। संचालन करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य सुधा आचार्य ने कहा कि समाज को जोडऩे में मातृशक्ति भी पूरा प्रयास करेगी। इस मौके पर मोटिवेशन गुरु गौरव बिस्सा ने कहा कि बच्चों को ‘नहीं कर सकताÓ शब्द को अपने जीवन से निकाल देना है। साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों के नंबरों पर टिप्पणी बंद करनी होगी।