हैलो बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर की ओर से शनिवार को सार्दुल गंज स्थित रोटरी भवन में आधार एवं भामशाह कार्ड शिविर आयोजित किया गया। दो दिवसीय शिविर के आयोजन के पहले दिन लगभग डेढ़ सौ लोगों ने आधार और भामशाह कार्ड बनवाए। कार्ड बनवाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। इससे पहले शिविर का उद्घाटन नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका ने किया। इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष रांका ने आज के दौर में आधार एवं भामाशाह कार्ड बनवाना बहुत जरूरी हो गया है। इसके प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है। रोटरी क्लब ने यह आयोजन करके लोगों को आसानी से कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया करवाकर अनुकरणीय कार्य किया है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन किशन मूंधड़ा, सचिव रोटरेरियन दिनेश आचार्य, कोर्डिनेटर एस.जी. सोनी, डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सचिव दिनेश आचार्य ने बताया कि शिविर का आयोजन 16 जुलाई को भी किया जाएगा। उन्होंने शिविर में भाग लेने के लिए आमजन को आह्वान किया है।