Share
गांधी पार्क में आयोजित हुई सर्वधर्म सभा, निकाली प्रभात फेरी
हैलो बीकानेर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्राी लाल बहादुर शास्त्राी की जयंती के अवसर पर सोमवार को गांधी पार्क में सर्वधर्म सभा तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महानिरीक्षक पुलिस विपिन कुमार पांडेय, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा, सहीराम दुसाद, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, उपखण्ड अधिकारी एनआर सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, पार्षद आदर्श शर्मा, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के मंडल सचिव देवानंद पुरोहित, ट्रेनिंग काउंसलर संतोष कुमार, अलका सारण, सहसचिव चंचल चैधरी  सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्राी को पुष्पांजलि अर्पित की। फोटो : राजेश छंगाणी
इस अवसर पर रणजीत सिंह, राजकुमारी मारू, बृज मोहन पुरोहित, लक्ष्मीनारायण, कुमकुम कटारिया ने प्रातः स्मरण, सरस्वती एवं गुरूवंदना, रामधुन, नामधुन की प्रभावी प्रस्तुति दी तथा सर्वधर्म प्रार्थना की गई। इस अवसर पर विभिन्न छात्रावासों के छात्रा-छात्राओं की प्रभात फेरियां निकाली गईं, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुईं, गांधी पार्क पहुंची। इस अवसर पर फल वितरण भी किया गया।
सेवाआश्रम में किया बापू को नमन
गांधी जयंती के अवसर पर सेवाआश्रम-2 विमंदित पुनर्वास गृह में दिव्यांग बच्चों ने महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। अधीक्षक मनोज कुमावत व रोहिताश कुमार द्वारा बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर धर्मपाल, सुंदरलाल, राकेश, मुकेश, भंवर लाल आदि मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page