इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के मेजा क्षेत्र में गंगा में एक नाव पलटने से चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 12 लोगों को बचा लिया गया। अपर जिलाधिकारी (एडीएम-प्रशासन) महेन्द्र कुमार राय ने आज यहां बताया कि कल रात 16 लोग मदरामुकुन्दपुर से नाव में सवार होकर अपने गांव मजरा जा रहे थे। नाव पर पांच मोटरसाइकिल भी लदी थीं। मदरा टेला घाट कुछ दूर पहले नाव अचानक डगमगाने लगी। नाव के डगमगाने से उस पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी। लोगों में हलचल मचते ही नाव असंतुलित होकर डूब गयी। नाव डूबने की सूचना पर आसपास के लोग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समेत गोताखोर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया, जबकि मेजा क्षेत्र के चरबना निवासी विकास पटेल, उनैर निवासी संजीव मिश्रा और भिंगारी निवासी धीरज मिश्रा की डूब कर मत्यु हो गयी। इनके शव बरामद कर लिये गये जबकि चौथे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। सभी मोटरसाइकिलें भी निकाल ली गयीं। गोताखोर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अभी भी मौके पर मौजूद हैं।