बीकानेर hellobikaner.com केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में ESIC हाॅस्पीटल की स्वीकृति मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र की जनता को बधाई दी ।
भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री ने श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के प्रति आभार व्यक्त किया। 28 जनवरी 2019 को गंगवार ने बीकानेर गजनेर रोड पर स्थित ESIC हाॅस्पीटल का शिलान्यास किया था। इस हाॅस्पीटल में अत्याधुनिक चिकित्सा व्यवस्था, आपातकालीन, ओपीडी, लैबोरेट्री, ऑपरेशन थियेटर, मातृत्व सेवाए, MRI, CT Scan की सुविधाएं उपलब्ध होगी।
बीकानेर में हो रहा चिकित्सा सेवाओं का विस्तार। #बीकानेर में ESIC हॉस्पिटल निर्माण के लिए 41.15 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए केंद्रीय श्रम व रोज़गार मंत्री श्री संतोष गंगवार जी का हार्दिक धन्यवाद तथा क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई। #TransformingBikaner pic.twitter.com/4lgcxxwns4
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) September 3, 2020
इस चिकित्सालय के निर्माण के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 41 करोड़ 15 लाख 46 हजार रू. की राशि जारी कर केन्द्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दी है। साथ ही CPWD के अभियंता गणो की भी विजिट हो चुकी है। वर्तमान में बीकानेर के ESIC बीमित कर्मचारियों के लिए केवल रेफरल हाॅस्पीटल की भांति सेवाएं उपलब्ध थी। परन्तु 30 बेड को हाॅस्पीटल बनने एवं स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के बैठने से अब बीमित मरीजों को समस्त सुविधाओं का लाभ बीकानेर में ही मिलेगा।