मुंबई । बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री महिमा चौधरी आज 44वर्ष की हो गयीं।
पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में 13 सितंबर 1973 को जन्मी महिमा चौधरी मूल नाम रितु चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत विज्ञापन फिल्मों से की। महिमा ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित सुभाष घई की ब्लॉककबस्टर फिल्म परदेस से की। इस फिल्म के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।
वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म धड़कन में अपने बेहतरीन अभिनय के लिये महिमा सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित की गयी। वर्ष 2006 में शादी करने के बाद महिमा चौधरी ने फिल्मों में काम करना कुछ कम कर दिया था।
महिमा अब एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। महिमा फिल्म “डार्क चॉकलेट” में काम कर रही हैं। यह फिल्म शीना बोरा हत्याकांड पर आधारित है।फिल्म में महिमा, शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी के किरदार में नजर आयेगी। महिमा ने अपने सिने करियर में लगभग 35 फिल्मों में अभिनय किया है। उनके करियर की अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में कुछ है दाग द फायर, कुरूक्षेत्र, दिल क्या करे, लज्जा, दीवाने, खिलाड़ी 420, ओम जय जगदीश, दिल है तुम्हारा, सौतन, शहर, सैंडविच और बागबान आदि।