IMG_20220724_215059
Share
बीकानेर hellobikaner.com उप निदेशक (खेलकूद) माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर गत 22 जुलाई को कार्यालय आदेश जारी कर बीकानेर के विजेंद्र रंगा व रवि छंगाणी सहित राजस्थान के 60 शारीरिक शिक्षकों को ट्रेनर नियुक्त किया है।
आदेश के अनुसार विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं में नवीन शामिल खेलो के नियमों एवं दिशा निर्देशों के प्रचार प्रसार निर्णय कुशलता एवं दक्षता कुशलता तथा संचालन की दक्षता को दृष्गित रखते हुए विभाग में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों को संबद्ध खेल की जानकारी देने के लिए रेफरी क्लिनिक का आयोजन दिनांक २६ जुलाई से २८ जुलाई तक किया जाना है।
विभिन्न संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय-माधमिक से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर संबंधित खेलों की रेफली क्लिनिक का आयोजन स्थाल निर्धारित करते हुए शारीरिक शिक्षकों (मास्टर ट्रेनर) को खेल नियमों का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उनको लगाया जाता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page