hellobikaner.com

Share

जयपुर hellobikaner.com राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक फार्म हाउस से मानव तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप में कई युवतियों सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया हैं।


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने आज मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर आयुक्तालय की अपराध शाखा की टीम ने शनिवार देर रात एक फॉर्म हाउस पर छापा मारकर इन लोगों को गिरफ्तार किया। लाम्बा ने बताया कि मौके से 23 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई हैं।


उन्होंने बताया कि इस मामले में 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ मानव तस्करी अपराध का कृत्य करना पाया गया हैं और इनके विरुद्ध मानव तस्करी को बढ़ावा देने के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार लोग ज्यादात्तर बाहर के है जो कर्नाटक, उत्तर प्रदेश प्रदेश एवं दिल्ली के रहने वाले हैं। इनमें एक कर्नाटक का पुलिस इंसपेक्टर, एक तहसीलदार, एवं एक कॉलेज प्रोफेसर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने वाले मुख्य आरोपी नरेश मल्होत्रा एवं उसका बेटा हैं और जयपुर में फार्म हाउस का संचालन कर रहे मोहित सोनी और एक मेरठ का व्यक्ति इसमें शामिल पाये गये हैं।


लांबा ने बताया कि इनसे पूछताछ में पता चला कि युवतियों को ग्राहकों के मनोरंजन के लिए लाये गये थे और पुलिस को फार्महाउस पर महिलाओं को वस्तु के रुप में उपयोग करने के एविडेंस मिले हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग शनिवार को ही जयपुर आये थे और इनका दो दिन रुकने का कार्यक्रम था। दो रात के कार्यक्रम के लिए एक व्यक्ति से दो लाख रुपए लिए गए।


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोग सरकारी सेवा, शिक्षा सहित अन्य ग्रुप के लोग हैं। गिरफ्तार युवतियां राजस्थान के बाहर की हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इस तरह के कार्यक्रम राजस्थान के बाहर अनेक शहरों के फार्महाउस आयोजित करने की बात सामने आई हैं। एक सवाल पर लांबा ने बताया कि इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page