हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikanre.com जयपुर। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो में 90 ग्राम एमडीएमए ड्रग एवं 50 ग्राम अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान आई एक स्कार्पियो गाडी को रुकवाने के लिये इशारा किया गया।
तो चालक ने कार की गति बढा नाकाबंदी स्थल से आगे निकल कर भागने का प्रयास किया, जिस पर नाकाबंदी के लिये लगाये गये बैरियर को आगे लगाकर स्कार्पियो रोकी गयी। स्कार्पियो की तलाशी ली गयी, तो उसमें 90 ग्राम अवैध एमडीएमए मौली पाउडर एवं 50 ग्राम अवैध अफीम मिली। ड्रग एवं स्कोर्पियो जब्त कर गाडी में सवार आरोपी विजय सिंह (30) निवासी पचभादरा थाना भीनमाल एवं कालूराम कलबी (35) निवासी वेरा जालो थाना सायला जिला जालौर को गिरफ्तार किया।