Share

हैलो बीकानेर। इंदौर में 25 अक्टूबर से प्रारंभ हुई 23वीं वेस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई । प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ व गोआ के 193 से अधिक आरोहकों ने भाग लिया । कमेटी सचिव आर के शर्मा ने बताया कि एमराल्ड हाइटस इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर व ओपन वर्ग के आरोहकों की लीड, स्पीड और बोल्डरिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । प्रतियोगिता के लिये पर्वतारोही मगन बिस्सा, आर के शर्मा व डा. सुषमा बिस्सा निर्णायक तथा अशोक कुवेरा व डालसिंह रूटसेटर के रूप में इस प्रतियोगिता में शामिल हुए । प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथी एवरेस्ट पर्वतारोही और देश की 38 से अधिक पर्वतचोटी के आरोहक पद्मश्री लवराजसिंह धर्माशक्ति थे तथा अध्यक्षता मुक्तेश सिंह ने की ।

मंचस्थ चेयरमेन ब्रिगेडियर एम पी यादव, चीफ रूटसेटर अमेरिका कुरी, आईएमएफ की उपाध्यक्ष के सरस्वती, मगन बिस्सा, समिति सचिव आर के शर्मा व संयुक्त सचिव श्रीपद सकपाल ने विजयी प्रतियोगियों को मेडल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बीकानेर दल के सदस्यों का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन पदक से वंचित रहे । दल में कोच व मैनेजर सवाईसिंह के साथ प्रशांत सिंह राजपुरोहित, यश शर्मा, मिलिन्द चौहान, हर्षवद्र्धन सिंह राठौड़, पार्थ मंगल, मोहित राजपुरोहित, अजय सिंह शेखावत, चन्द्रजीत सिंह, महेश और मनोज टाक शामिल थे ।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page