वर्ल्ड फूड इंडिया’ सम्मेलन में बीकाजी समूह ने अपनी स्टॉल लगाई
हैलो बीकानेर। नई दिल्ली में आयोजित ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ सम्मेलन में बीकानेर की कारोबारी फर्म बीकाजी समूह ने अपनी स्टॉल लगाई है। बीकाजी समूह के प्रमुख शिवरतन अग्रवाल (फन्नाबाबू) ने कहा कि स्टॉल में बीकानेर के भुजिया, नमकीन, पापड़, स्नेक्स एवं स्वीट्स को आकर्षक व स्तरीय पैकिंग के साथ वैश्विक ग्राहकों को परिचित करवाया जा रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि बीकानेर फूड का स्वाद किसी परिचय का मोहताज नहीं है। क्वालिटी एवं पैकेजिंग पर विशेष काम किया गया है। उन्होंने कहा कि बीकाजी समूह को वैश्विक ट्रेड फेयर में प्रोडेक्ट इंटरडयूस करने का खास अनुभव रहा है।
इन सब बातों का profit बीकाणे को जरूर मिलेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में कारोबार करना अब पहले से कहीं अधिक आसान है, ऐसे में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावना दुनिया के लिए बड़ा अवसर है। ‘वल्र्ड फूड इंडियाÓ सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष कारोबार सुगमता की रैंकिंग में भारत ने 30 स्थान का सुधार दर्ज किया है जो किसी देश के लिये सबसे अधिक सुधार है।