Share

हैलो बीकानेर। रसोई गैस,पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर महिला कांग्रेस का गुस्सा कोटगेट पर फूट पड़ा।

शहर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में रविवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने कोटगेट पर विरोध प्रदर्शन कर,भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। चूल्ला-चैकी,गैस सिलेण्डर हाथ में लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेेबाजी करते हुए कहा कि पूर्व सरकार के वक्त इनकी कीमते कम थी,लेकिन मौजूदा सरकार ने विश्व बाजार में पैट्रोलियम पदार्थो की दरे कम होने के बावजूद भारत में ज्यादा बढ़ा रखी है। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे दिनों का वादा करके आमजन से वोट मांगा था,लेकिन अब आमजन की आंखे खुल गई है कि मोदी ने  किनके अच्छे दिनों की बात की थी। उन्होंने कहा कि पैट्रोलियम पदार्थों की दरे बढ़ने से मंहगाई लगातार बढ़ रही है। रोजगार के लिए युवावर्ग तरस रहे है। बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सुषमा बारूपाल ने कहा कि जब केन्द्र में यूपीए की सरकार थी,तब सब्बसिडी वाले गैस सिलेण्डर की कीमत 350 रूपये थी,लेकिन वर्तमान सरकार ने इसमें दो गुना वृद्धि करके 750 रूपये पर पहंुचा दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गैस सिलेण्डर की बढ़ी कीमतों को वापस नहीं लिया तो प्रदेशभर में महिला कांग्रेस जिला प्रभारी मंत्रियों और मुख्यमंत्री के सामने  विरोध प्रदर्शन करेंगी।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष पश्चिम बी मुमताज शेख,ब्लाॅक अध्यक्ष आशा स्वामी,शहर उपाध्यक्ष मनभरी,विमला फोगा,सपना तिवाड़ी,जमना देवी वर्मा,महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नैत्री इंदिरा शर्मा,सबनम,मेहरूनिशा,आय्यशा सहित महिलाओं ने बीच बाजार में चावल बनाकर,विरोध दर्ज करवाया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page