Share

हैलो बीकानेर। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार में इंडियन एसोसियेशन ऑफ फीजिक्स टीचर्स (आईएपीटी) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 32वें वार्षिक सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भौतिक विज्ञान में अभिनव प्रयोग में अपने शहर के व्याख्याता अक्षय जोशी , व्याख्याता भौतिक विज्ञान, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

पुस्कार के तौर पर व्याख्याता जोशी को 5000 रूपये की नकद राशि और सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम में गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के वीसी और दिल्ली से पधारे तकनीकी विभाग अधिकारी मौजूद थे। व्याख्यता जोशी की इस सफलता पर सप्त ऋषि मंडल के अध्यक्ष देवकीनंदन व्यास, संजय, गौरीशंकर आचार्य, ओमप्रकाश, रामप्रकाश रंगा, गिरिराज जोशी, शशिशेखर, शशांक जोशी, डॉ. राकेश हर्ष आदि ने प्रसन्ता प्रकट कर इस उपलब्धि को सराहनीय बताया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page