Share

हैलो बीकानेर,(मदनमोहन अविनाश आचार्य),सादुलपुर। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमला कस्वां ने कहा कि राजगढ़ नगरपालिका द्वारा साढ़े पांच करोड़ की लागत से आधुनिक बस स्टैण्ड का निर्माण शीघ्र करवाया जायेगा। इस कार्य के लिए टैंडर आदि सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी कर ली गई है। कमला कस्वां स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजगढ़ नगरपालिका द्वारा बस स्टैण्ड स्थित दुकानदारों को दो-दो बाल्टी कचरा डालने के लिए नि:शुल्क वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के पद से सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि स्वच्छता तो हम सब दिल से चाहते है लेकिन कोई करना नही चाहता। हम यह सोचते है कि यह कार्य कोई दूसरा कर जाए। उन्होने कहा कि भारत देश में सफाई के लिए कानून सख्त नही है कस्वां ने राजगढ़ नगरपालिका चैयरमेन जगदीश बैरासरिया, अधिशाषी अधिकारी प्रकाशचंन्द्र खीचड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजगढ़ शहर में रात्रि में सफाई कर्मचारियों ने सफाई करने का कार्य शुरू कर रखा है जो स्वच्छता अभियान के तहत सराहनीय कार्य है। राजगढ़ उप जिला कलेक्टर सुभाष कुमार भडिय़ा ने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार देश की सुरक्षा में जितना धन खर्च करती है वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश की जनता के लिए स्वच्छता व स्वास्थ्य पर खर्च कर रही है। उन्होने जनता से आग्रह किया कि वह प्लास्टिक थैली का उपयोग कम करें तथा दिवारो पर पोस्टर लगा कर व पीक थूककर गंदा न करें। हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा। नगरपालिका चैयरमेन जगदीश बैरासरिया ने कहा कि जन सहयोग के बिना सफाई अभियान सफल नही हो सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान शुरू कर रखा है हम सब को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है। बैरासरिया ने कहा कि हम नगर को साफ सुथरा रखने के लिए दुकानदारों व प्रत्येक घरो को दो-दो बाल्टी दे रहे है जिसमें कचरा डाले ओर रिक्शा चालक आऐं तो उसमें कचरा डाल दें। चैयरमेन ने चेतावनी दी कि गंदगी ओर कचरा फैलाने वाले को पालिका 5100 रूपयें का दण्ड लगाऐगी तथा न्यायालय में भी चालान पेश करेगी। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी प्रकाशचंन्द्र खीचड़ ने बताया कि शहर के 400 व्यापारियों को कचरा निस्तारण हेतु दो-दो कचरा पात्र यानि बाल्टी वितरित की गई है उन्होने बताया कि पालिका द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था कर रखी है कचरा संग्रहण हेतु रिक्शा नही आने पर पालिका द्वारा स्वच्छता ऐप पर शिकायत की जा सकती है तथा तुरंत व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद राजकुमार शर्मा, पार्षद विद्याधर मेघवंशी, पार्षद दराज खां सोलंकी, पार्षद रामसिंह प्रजापत,पार्षद भूरे खां, नगर के प्रमुख व्यापारी गणेश लुहारीवाला, अमरचंद कन्दोई, शिवकुमार लुहारीवाला, डीपी प्रजापत, मास्टर पालीराम प्रजापत, प्रदीप मित्तल, ईश्वर जोगी, मदनलाल खटिक, पालिका एसआई गोपालसिंह शेखावत, मुमताज खां, शशि कुमार, भंवरसिंह, सुरेन्द्र कुमार सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page