हैलो बीकानेर। उर्दू रचनाकार सीमा भाटी को उर्दू दिवस के मौके पर राजस्थान उर्दू अकादमी ने प्रतिष्ठित अल्लामा इकबादल अवार्ड प्रदान किया। यह अवार्ड ऐसे साहित्यकारों को प्रदान किया जाता है जिनकी मातृभाषा उर्दू नहीं होने के बावजूद उर्दू में सृजन कर रहे हैं।
जयपुर के होटल इंडियाना में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति बनवारीलाल शर्मा थे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस.एस.बिस्सा ने की। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार जसवीरसिंह, अकादमी अध्यक्ष अशरफ अली भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने किया।
बीकानेर से सीमा भाटी के अलावा यह अवार्ड जयपुर के शायर प्रेम पहाड़पुरी और मनोज मित्तल ‘कैफ’ को भी प्रदान किया गया।