– केन्द्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन, मिलेगें शीघ्र ही शुभ संकेत
हैलो बीकानेर, श्रीगंगानगर। जिले की विभिन्न समस्याओं को पुख्तातौर पर उठाकर जिला प्रशासन व राज्य सरकार से तुरंत हल के कराने के लिये चर्चित भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक ने एक बार फिर से श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये रात्रिकालीन टे्रन की मांग की हैं। इस आमजन से जुड़े मुद्दे को लेकर वे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिले ओर श्रीगंगानगरवासियों की मांग से अवगत कराया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अवगत कराया कि गंगानगर से जयपुर के लिए प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 9 बजे के बीच रवाना होकर सुबह जयपुर पहुंचने के लिए एक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन वाया केसरीसिंहपुर,करणपुर, रायसिंहनगर व जैतसर होते हुए सूरतगढ़-बीकानेर के रास्ते जयपुर के लिए चलाई जाये। वहीं इस टे्रन के लिये पर्याप्त मात्रा में यात्री भार इस रूट पर है।
जिससे आमजन से लेकर रेलवे बोर्ड को भी फायदा होगा। वहीं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक को आश्वस्त किया कि वे इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे व संभवत इसी सैशन में ट्रेन मंजूर हो जाये। जिससे श्रीगंगानगर जिले के यात्रियों को यात्रा का लाभ मिलेगा। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक के साथ जैडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा, बंशीधर जिंदल, भाजपा नगर मंत्री साधूराम भोभरिया, मीडिया काॢडनेटर लक्ष्मीकान्त शर्मा, मोहनकुमार, श्रीचंद चौधरी, मनीष गर्ग, रामचन्द्र टाक, विनोद सुथार, पूर्व छात्र संघ संजय घोड़ेला, मनीष सुथार, विकास सुथार, नरेद्र दायमा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब हैं कि इससे पूर्व रेलवे मंडल के जीएम से मिलकर भी भाजपा नेता टाक ने श्रीगंगानगर-जयपुर ट्रेन की मांग थी।