Share

हैलो बीकानेर,(मदनमोहन अविनाश आचार्य),चूरू। शहर की लॉर्ड्स  इन्टरनेशनल स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड, भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, विशिष्ट अतिथि चूरू नगर परिषद के सभापति विजय शर्मा के अलावा भाजपा नेता विक्रम सिंह कोटवाद ने विद्या की देवी माँ सरस्वती और प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश जी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यालयों में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होने चाहिए क्योकि इससे बच्चों का मनोबल बढता है वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य ही यह है कि बच्चों में आत्मविश्वास का भाव जागृत हो और यही भाव आज इन बडे विद्यार्थियों में ही नहीं वरन नन्हें-मुन्ने बच्चों में भी स्पष्ट झलक रहा है। कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी तथा नृत्यों की विभिन्न प्रस्तुतियों में ’फिर उड चला’, ’जय-जय कारा’, ’भंगडा’ ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों के द्वारा प्रस्तुत ’पापा मेरे पापा’ ने सभी दर्शकों व अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। समारोह में छोटे बच्चों की तुतलाती आवाज में किए गए मंच संचालन सुनकर आगंतुकों ने खूब ठहाके लगाए। प्रधानाचार्य अतुल कुमार बत्रा ने विद्यालयी वार्षिक प्रतिवेदन के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर लॉर्ड्स स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष शंकर लाल सगतानी, प्रवीण लहरी, संजय सगतानी, प्रदीप लहरी, प्रमोद सगतानी, लक्ष्मणसिंह शेखावत, घनश्याम राजगढिया, बालकिशन राजगढिया आदि मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page