हैलो बीकानेर। बीकानेर जिले के 170 सेवारत चिकित्सक 12 नवम्बर को आंदोलन की सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई वार्ता के बाद समझौते पर 25 दिन बाद भी किसी प्रकार की सरकार द्वारा उल्लेखनीय कारवाई न करने तथा संघ के पदाधिकारियों पर द्वेषपूर्ण और प्रताड़ित करने के उद्देश्य से किए गए तबादलों के विरोध मे आज एक दिन का सामूहिक अवकाश लिया।
गौरतलब है कि पूर्व में 12 नवम्बर को सेवारत चिकित्सकों के सरकार के हुए समझौते के बाद प्रेगनेंट महिला चिकित्सक के साथ एक आरएएस अधिकारी के दुर्व्यवहार से सभी डॉक्टर नाराज हो गए थे और साथ ही अब संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी और अन्य पदाधिकारियों पर दमनात्मक कारवाईयों से सारे चिकित्सक वर्ग में रोष व्याप्त हो गया था।
इस सबके क्रम मे विरोधस्वरूप चिकित्सक पिछले सात दिनों से अब से अस्पताल परिसर में तंबू/टेंट में मरीज देख रहे थे। सभी मीटिंगों, कैम्प, रिपोर्ट, वीडियो कांफ्रेंस का बहिस्कार करते हुए केवल चिकित्सकीय कार्य कर रहे थे।
सेवारत चिकित्सकों की प्रमुख मांगे:-
*-1- हडताल के समय चिकित्सकों पर की गई कारवाईयों और मुकदमों को वापिस लिया जाए।*
*-2-पीएचएस वीनू गुप्ता के मौखिक आश्वासन के आधार पर सामूहिक अवकाश को पीएल या सीएल अवकाश में समायोजित करने के आदेश जारी हो*
*-3-डॉ आशालता के साथ प्रेगनेंसी के बावजूद बदसलूकी करने वाले अतिरिक्त निदेशक के पद पर चिकित्सक तत्काल लगाया जावे*
*-4-तत्काल प्रताड़ित 12 चिकित्सको के ट्रांसफर आदेश वापस हो*