हैलो बीकानेर, श्रीगंगानगर। नई दिल्ली में 4 से 9 दिसम्बर को सम्पन्न हुए छठे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में चित्रकार डॉ. वीना बंसल की कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें करीबन 5 दर्जन कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। जो अध्यात्म, पंचतत्व और सिंधू घाटी सभ्यता पर आधारित थी। इसका उद्घाटन संघ और भाजपा के कार्यकर्ता जे. नंद कुमार ने किया। इसी समारोह में डॉ. वीना बंसल द्वारा लिखी गई कार्टून कला पर आधारित पुस्तक भारतीय कार्टून कला का भी विमोचन किया गया।
जिसमें जे.नंद कुमार और मौरको के एम्बेसडऱ नेलिकी एवं प्रख्यात मूर्तिकार बिमन बिहारी शामिल थे। डॉ. वीना की यह पुस्तक राजस्थान हिंदी ग्रंथ एकेडमी जयपुर द्वारा प्रकाशित की गई है। उल्लेखनीय है कि यह पुस्तक देश के विभिन्न महाविद्यालयों एवं पुस्तकालयों में संदर्भ पुस्तक का शोधार्थी लाभ उठा रहे हैं। डॉ. वीना बंसल वर्तमान में एसजीएन खालसा कॉलेज में फाईन आर्ट (ड्राईंग एण्ड पेटिंग) की विभागाध्यक्ष हैं।