जयपुर । बुधवार को यहां पुलिस मुख्यालय भवन में राजस्थान पुलिस और स्टेट बैक ऑफ इण्डिया के बीच पुलिस महानिदेशक राजस्थान श्री ओ.पी. गल्होत्रा एवं स्टेट बैक ऑफ इण्डिया, राजस्थान के प्रभारी मुख्य महाप्रबन्धक श्री विजय रंजन की उपस्थिति में पुलिस सैलेरी पैकेज के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए तथा एक दूसरे कोे एमओयू दस्तावेज सुपूर्द किये गये।
महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री ओ.पी. गल्होत्रा ने बताया कि यह एमओयू राजस्थान पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बड़ा कल्याणकारी कदम है जिसमें ’’पुलिस सैलेरी पैकेज’’ के अन्तर्गत वेतन सैलेरी अकाउन्ट एसबीआई में खुलवाने पर उन्हें कई प्रकार के बीमा कवर, सुविधाएं एवं छूट देय होंगी। पुलिस मुख्यालय को एसबीआई सहित कई बैंकों से वेतन खातों हेतु पैकेज के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे जिनके सम्बन्ध में तुलनात्मक चार्ट तैयार कर समस्त जिला यूनिटों से रायशुमारी के आधार पर एसबीआई के साथ एमओयू किये जाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस विशेष पैकेज के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मियों को 3 लाख रुपये का मुफ्त जीवन बीमा कवर उपलब्ध होगा। इसके अन्तर्गत सामान्य मृत्यु की स्थिति में भी उनके नोमिनी को 3 लाख रुपये की राशि देय होगी।
श्री ओ.पी. गल्होत्रा ने बताया कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान, किसी मुठभेड में अथवा ऑपरेशन के दौरान एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देय होगा। कर्तव्य निर्वहन के दौरान एवं दुर्घटना में स्थाई रूप से निर्याेगिता होने पर भी 30 लाख रुपये के बीमा कवर की सुविधा उपलब्ध होगी।
राजस्थान मंंे वर्ष भर में औसत रूप से लगभग 200 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की मृत्यु होती है, जिनमें कर्तव्य निर्वहन के दौरान एवं दुर्घटना में मृत्यु भी सम्मिलित हैं। इस बीमा कवर से इन के आश्रितों को बहुत बडा सम्बल मिल सकेगा।
श्री गल्होत्रा ने बताया कि इस पैकेज के अन्तर्गत पुलिस अधिकारियों एवं कमचारियों एवं उनके परिवारजनों के कल्याण हेतु कई अन्य परिलाभ शामिल किये गये है जिसमें खुदरा ़ऋण की सुविधा, विशेषकर हाउसिंग लोन व अन्य अपने घरों की मरम्मत नवीनीकरण अतिरिक्त निर्माण आदि तथा कार और दुपहिया वाहन ऋण, शिक्षा ऋण तथा व्यक्तिगत ऋण इत्यादि सम्मिलित हैं।
राजस्थान पुलिस कर्मी राजस्थान में स्टेट बैंक के कॉरपोरेट वेतन पैकेज के तहत भारत में सबसे बड़ी एटीएम नेटवर्क के इस्तेमाल आदि सुविधाओं के साथ-साथ जीरो बैलेंस की सुविधा, व्यक्तिगत एवं कार लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज में 50 प्रतिशित एवं आवास लोन पर शतप्रतिशत की छूट देय होगी।
इस अवसर पर श्री एन.आर.के. रेडडी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशासन एवं कानून-व्यवस्था, श्री पंकज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, श्री भूपेन्द्र कुमार दक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस, आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण, श्री हरिप्रसाद शर्मा महानिरीक्षक पुलिस, आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के महाप्रबन्धक श्री अनन्त कुमार चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एमओयू पर राजस्थान पुलिस की ओर से श्री हरिप्रसाद शर्मा महानिरीक्षक पुलिस एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की ओर श्री अनन्त कुमार चौधरी महाप्रबन्धक ने हस्ताक्षर किये।