hellobikaner.com
Share

चित्तौड़गढ़। कोटा से मंदसौर जाने वाली देहरादून लिंक एक्सप्रेस के रिजर्वेशन कोच (Reservation coach) को बिना पूर्व किसी सूचना के रिजर्वेशन कोच को जनरल कोच में बदल दिया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ गया। ट्रेन चित्तौड़ जंक्शन पहुंची तथा रिजर्वेशन कोच नहीं देख एक बारगी यहां के अधिकारी सकते में आ गए। बाद में कोटा व रतलाम मंडल रेल मुख्यालय बात की। इसमें आगे से ही कोच हटाने की बात सामने आई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार देहरादून लिंक एक्सप्रेस (29019/29020) नियमित फेरे में कोटा से मंदसौर वाया चित्तौडग़ढ़ जाती है। अपराह्न में यह ट्रेन मंदसौर से कोटा जाती है। इस ट्रेन में दो रिजर्वेशन के कोच हैं। गुरुवार दोपहर यह ट्रेन चित्तौडग़ढ़ पहुंची तो इसमें रिजर्वेशन का एक कोच ही था। एक कोच (एस-10) को जनरल कोच के रूप में भेजा गया था। रिजर्वेशन कोच को जनरल में बदलने की सूचना पहले चित्तौड़ स्टेशन पर नहीं थी। यह जानकारी मिलते ही रेलवे स्टाफ में हड़कम्प मच गया। रेलवे के उच्च अधिकारी ट्रेन के समय पर आ गए। इस सम्बंध में मंडल रेल मुख्यालय रतलाम बात की गई। बाद में कोटा भी बात की। इस ट्रेन के गुरुवार के फेरे में आगे से ही कोच कम था। ट्रेन में एक रिजर्वेशन कोच कम कर देने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। असर यह पड़ा कि बढ़ गई वेटिंगजानकारी में सामने आया कि यह ट्रेन चित्तौडग़ढ़ से मंदसौर गई तब अधिक असर नहीं पड़ा। इसका कारण यह था कि चित्तौडग़ढ़ से केवल आठ-दस सीट ही रिजर्वेशन की है। लेकिन जब यह ट्रेन मंदसौर से देहरादून के लिए रवाना हुई तो वेटिंग अचानक बढ़ गई। एक रिजर्वेशन कोच में 76 सीट होती है। यह ट्रेन कोटा से रवाना हुई तब वेटिंग कम थी लेकिन बाद में वेटिंग बढ़ती चली गई। यूं सामने आया मामलाजानकारी में सामने आया कि चित्तौडग़ढ़ से कोटा के लिए यात्री ने गुरुवार का रिजर्वेशन कराया था। सुबह उसने जब चार्ट देखा तक 14 वेटिंग थी। ट्रेन कोटा से मंदसौर तक पहुंची, जितने वेटिंग कम होने के स्थान पर 30 तक पहुंच गई तो उसका माथा ठनका। इस यात्री ने रेलवे स्टेशन पर सम्पर्क किया। तब उन्होंने इसे कन्फर्म करने का प्रयास किया तो सामने आया कि एक पूरा कोच ही नहीं है। चित्तौडग़ढ़ स्टेशन अधीक्षक सुभाषचन्द्र पुरोहित ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन कोटा मंडल से ही होता है। पहले रिजर्वेशन कोच को सामान्य में बदलने की सूचना नहीं मिली थी। बाद में वहां बात की तो आगे से ही एक कोच कम होने की जानकारी मिली है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page