hellobikaner.com
Share
विशेष बच्चों की प्रस्तुतियों की हुई सराहना
बीकानेर। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मंगलवार को मरूधरा काॅलोनी स्थित सेवाश्रम भाग दो का अवलोकन किया। उन्होंने सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित सेवाश्रम के कक्षों, रसोईघर, चिकित्सालय सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। सेवाश्रम के विशेष बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को देखकर अभिभूत हुए। उन्होंने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाए तथा उन्हें अल्पाहार वितरित किया।
नेत्रहीन नरेन्द्र ने ब्रेल रिडिंग के माध्यम से जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मूक-बधिर गंगाबिशन, लक्ष्मण एवं विशाल ने प्रशिक्षिका भावना गौड़ के निर्देशों को समझा तथा  लिखकर एवं क्षमता के अनुसार बोलकर प्रदर्शन किया। लक्ष्मी रावत के निर्देशन में विशेष योग्य बच्चों ने वंदेमातरम् तथा जीना यहां मरना यहां गीतों पर नृत्य की प्रभावी प्रस्तुति दी। जिला कलक्टर ने इन कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘नर सेवा’ ही ‘नारायण सेवा’ है। संस्थान द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से सेवा करना पुण्यदायी होता है। ईश्वर जिसे यह मौका देता है, वह अत्यंत भाग्यशाली होते हैं।
इस दौरान जिला कलक्टर ने विमंदित महिलाओं द्वारा तैयार मिट्टी के रंग-बिरंगे दीपक, पायदान, तिनकों से तैयार विभिन्न माॅडल देखे तथा इनकी सराहना की। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वाई के शर्मा ‘योगी’, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, डाॅ. आर के अग्रवाल, नीरज पटपटिया, वीरेन्द्र बांठिया, मुकेश भाटी, राजेश चैधरी, सुंदरलाल तथा रोहिताश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भीष्म कौशिक ने किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तृतीय चरण के तहत लाभार्थी को व्हिल चेयर प्रदान की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page