hellobikaner.com
Share

श्रीडूंगरगढ समाचार :- मुकेश कुमार जाखड़

img_20161012_145526
सजावट का सामान बनी एल.ई.डी रोड लाईटे
श्रीडूंगरगढ I शहर की सडको को पर रोशनी के लगाई गई एल.ई.डी रोड लाईटे विधुत खम्भो पर शोपीस यानि सजावट का सामान बनकर रह गयी है, ठेकेदार द्वारा फर्म द्वारा व‍िधुत खम्‍भो पर रोशनी के लिए लाईटे लगा तो दी, लेकिन लापरवाही पूर्वक उनका विधुत कनेक्‍शन नहीं किया, जिसके चलते रोड लाईटे केवल सजावट का सामान बनकर रह गयी है

सुविधाए …
नर्सिंग होम का उद्घाटन
श्रीडूंगरगढ I श्रीडूंगरगढ के बिग्‍गा बास में घुमचक्‍कर के नजदीक गुरू क़पा नर्सिग होम का उद्घाटन हुआ, उद्घाटन समारोह में श्रीराम हॉस्‍पीटल, बीकानेर द्वारा निशुल्‍क सामान्‍य चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. बलवानसिंह, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. सन्‍तोष सुथार ने अपनी सेवाएं देकर बडी संख्‍या में लोगों को लाभाविन्‍त किया और लोगों को फ्री में दवाईयां वितरण की, जिस पर नर्सिग होम के डॉ. किशनलाल तावणियां ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया और नर्सिग होम की सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया I

screenshot_2016-10-17-14-01-03
जागरूकता …..
रैली निकाल दिया स्‍वच्‍छता का संदेश
श्रीडूंगरगढ I उपखण्‍ड के गांव उपनी की स्‍वामी विवेकानन्‍द राजकीय मॉडल स्‍कुल की बालिकाओं ने आज रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता का संदेश दिया, इस अवसर पर स्‍कुल प्रधानाचार्य नरेश कुमार, ग्राम पंचायत सरपंच हरूनाथ सिद्ध सहित बडी संख्‍या में ग्रामीण उपस्थित रहे I

बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा ठप
श्रीडूंगरगढ I शहर में करीब 3-4 दिनों से बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा कभी बन्‍द तो कभी चालू रही, लेकिन सोमवार को लगभग सभी बैंको सहित राजकीय कार्यालयों में सेवाएं ठप रही I जिसके कारण लोगों काफी परेशानी का सामाना पडा, वहीं बीएसएनएल अधिकारी ने किसी भी बात का जवाब देना उचित नहीं समझा और सर्वर खराबी का बहाना बनाकर किन्‍नी काट ली I

बिजली गुल रही …..
श्रीडूंगरगढ I उपखण्‍ड का ग्राम लखासर में विधुत लाईन फाल्‍ट हो जाने से ग्रामीणों का काफी परेशानी का सामाना करना पडा, ग्रामीण गोरधनराम खिलेरी ने बताया कि गांव में लगे विधुत ट्रांसफार्मर की सप्‍लाई लाईन में फाल्‍ट हो जाने से गांव की बिजली गुल हो गई तथा 2 दिनों की छुट्टी के बाद बैंक में लेनदेन करने आये लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा, बुढ्ढे बुर्जूग दिनभर लाईट के इंतजार में बैंक के बाहर धुप में बैठे रहे I

img-20161017-wa0011

img-20161017-wa0012

img-20161017-wa0013

पानी की किल्‍लत …..
श्रीडूंगरगढ I लखासर गांव में गत 10 दिनों से पीने के पानी की भंयकर समस्‍या बनी हुई है, गांव में पीने के पानी के लिए बने 4 में से 3 नलकुप खराब पडे है, जो चल रहा है उसमें भी पानी की मात्रा काफी कम बतायी जा रही है, जिसके कारण ग्रामीण महंगे दामों में टंकियो से टैंकरो से दुसरे गांव से पानी मंगवाने का मजबुर है पशुओं के लिए बनी पानी की खेलियां भी सुख गयी है ग्रामीण गोरधनराम ख‍िलेरी के अनुसार गांव में अधिकतर गरीब एवं मजदुर तबके के लोग निवास कर रहे है, प्रशासनिक उदासिनता के चलते ग्रामीणों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड रहा है, मंहगे दामों में टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबुर है, जलदाय विभाग को इस बारे में काफी बार सूचित कर दिया लेकिन विभाग के जिम्‍मेवार अधिकारियों, कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है I जिस पर ग्रामीण हंसराज गहलोत, राजूसिंह तंवर, तख्‍तसिंह, मदनसिंह, धर्माराम खिलेरी, मघाराम खिलेरी मिटिंग कर समस्‍या के समाधान हेतू उपखण्‍ड अधिकारी को ज्ञापन देने का फैसला लिया I

About The Author

Share

You cannot copy content of this page