हैलो बीकानेर,(अविनाश आचार्य),सादुलपुर। राजगढ़ शहर की स्टेशन रोड़ स्थित सुप्रसिद्ध सूर्य पुत्र श्री शनिदेव प्राचीन मन्दिर में शनि जयंती को लेकर थानमठुई धाम के महंत निर्मल नाथ के सानिध्य में सोमवार की रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन किया गया। मन्दिर के पुजारी सम्पतराय भार्गव के नेतृत्व में आयोजित हुए जागरण में युवा गायक कलाकार सिकन्दर सागर, बीकानेर की गायिका प्रियंका मालिया तथा पायल भिवानी ने श्री शनिदेव जी के भजनो की एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को देर रात तक रूकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पुजारी सम्पतराय भार्गव ने थानमठुई से पधारे महंत निर्मल नाथ व राजगढ़ जोगी आश्रम के महंत धर्मनाथ का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा आंगतुको के प्रति आभार व्यक्त किया। जागरण में पधारे श्रोताओ को मंदिर की ओर से ठण्डा जल, केरी का पानी के अलावा प्रसाद वितरण किया गया। पुजारी भार्गव ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि अमावस्या व शनि जयंती को लेकर सुबह से ही मन्दिर में भक्तो का तांता लगा रहा वहीं भक्तो ने भगवान श्री शनिदेव को काले तील, काला वस्त्र तथा तेल चढ़ाकर परिवार मे सुख-स्मृद्धि की कामना तथा मन्दिर परिसर में स्थित पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाकर पूजा-अर्चना की। भव्य रात्रि जागरण में मांगीलाल सोनी, करणीकांत आचार्य, पार्षद राजेन्द्र कुमार शर्मा, हीरालाल शर्मा, नवीन शर्मा, महेश, नटवर, अविनाश के.आचार्य, नन्दकिशोर मित्तल, ओमप्रकाश बैरासरिया, जेपी मारवाल, जगदीश जोशी सहित हजारो की संख्या में महिला-पुरूष मौजूद थे।