hellobikaner.com
Share

जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने राजस्थान में 25 मई से 29 मई तक को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन पांच दिनों में आम दिनों की तुलना में अधिक गर्म हवाएं चलने और यह आमजन के लिए जानलेवा भी बताया है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राजस्थान पुलिस के राज्य आपदा प्रतिसाद बल एसडीआरएफ के एडीजी भगवान लाल सोनी ने आदेश जारी कर इस अलर्ट में विशेष ध्यान रखने की बात कही है। उन्होंने आदेश के जरिए कहा कि प्रदेश में इन पांच दिनों में सामान्य से अधिक गर्म हवाएं चलेंगी जो जनमानस के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकती है। ऐसे में खास तौर से बच्चांे, बुजुर्गों व पशु धन को इससे बचाकर रखें।

मौसम विभाग के आदेश निचे दिए गए (heat_bulletin) लिंक पर क्लिक करके पढ़े  …

heat_bulletin

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (राज्य आपदा प्रतिसाद बल)  बी.एल. सोनी प्रदेश में मौसम विभाग की 25 मई से 29 मई तक गर्म तेज हवा व लू चलने की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, एसडीआर कमाण्डेन्टस एवं एसडीआरएफ कम्पनी कमाण्डरों को आमजन तथा पशुधन को लू से बचाने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।
सोनी ने मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर मध्यान्ह 12 बजे से 3 बजे तक धूप में जाने से बचने, इस दौरान पर्याप्त पानी पीने, हल्के व ढीले सूती कपडे पहनने एवं यात्रा के समय  पानी साथ रखने की आवश्यकता प्रतिपादित की है। उन्होंने तेज गर्मी में बासी खाना, शराब, चाय, कॉफी व सोफ्ट ड्रिंक इत्यादि का सेवन ना करने का आग्रह किया है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में नींबू पानी, छाछ-लस्सी इत्यादि का सेवन करने धूप में निकलने पर छाता काम में लेने, पशुधन को छाया में रखने के साथ ही पर्याप्त पानी पीने का भी आग्रह किया है।
कमजोरी महसूस होने पर ओआरएस घोल या नींबू पानी में चीनी व नमक घोल कर बार-बार पीने, छाछ-लस्सी का उपयोग करने एवं उल्टी दस्त इत्यादि होने पर चिकित्सक से तत्काल स्पर्क करने की सलाह दी गई है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page