Share

बीकानेर। टीवी अदाकारा बीकानेर निवासी मुम्बई प्रवासी चारु आसोपा का पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर कहना है कि उनके लिए पहले देशहित की बात है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। जो देश का दुश्मन है वह उनका भी दुश्मन है। दीपावली पर्व अपने घर मनाने आयीं चारु विशेष बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के कलाकारों व उससे जुड़े अन्य लोगों को भी इसके हिसाब से ही काम करना चाहिए। देशहित सबसे पहले है और बाकी बातें उसके बाद। उन्होंने यह भी कहा कि जो हालात है उसके हिसाब से कलाकारों खासकर बॉलीवुड को भी चलना चाहिए।
promotion-banner-medai-03देशहित से ऊपर कुछ भी नहीं है, कला की बात कर देश की हालात की अनदेखी नहीं की जा सकती। जब पड़ौसी देश के साथ विवाद चल रहा हो और जब तक सारी चीजें ठीक नहीं हो जाती है, वहां के कलाकारों के साथ काम करना उचित नहीं। कलाकार हो या आम आदमी सभी को राष्ट्रवाद व देश को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। पिछले कई वर्षों से मायानगरी मुम्बई में अपना भाग्य आजमा रहीं चारू वर्तमान में मेरे अंगने में सीरियल में प्रीति राघव श्रीवास्तव का रोल प्ले कर रही है। उनका दो वर्षों तक चला ‘बालवीर’ सीरियल में परी का रोल लोगों ने खूब पसंद किया था। शनिवार को चारु आसोपा से युवा भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता महेश सिंह पुरोहित ने मुलाकात की। उन्होंने गुलदस्ता देकर चारु आसोपा का ‘वेलकम’ भी किया।
mahesh-singh-purohit

About The Author

Share

You cannot copy content of this page