बीकानेर। वर्षों से चल रही बीकानेर की हवाई सेवा की मांग मंगलवार को पूरी हो गई। बीकानेर से आज जयपुर की पहली सवारी विमान सेवा शुरू हुई है। विमान सेवा का नियमित समय अभी तय नहीं है। पहले दिन जयपुर से बीकानेर के लिए 10.30 बजे सुबह उड़ान भरी। बीकानेर से पहले दिन की उड़ान 11.30 बजे तय हुई। बीकानेर से इस सेवा को शुरू करवाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बीकानेर व्यापार मंडल के सदस्य बीकाजी ग्रुप के मालिक शिवरतन अग्रवाल और व्यापारी घनश्याम लखानी आदि शामिल है। बीकानेर से ये सेवा शुरू होते ही मरू शहर को विकास के पंख लगने की उम्मीद है।
link=”file” size=”large” td_select_gallery_slide=”slide” ids=”1360,1361,1362,1363,1364″]
सुमित बाहेती बने पहले यात्री
बीकानेर के सुमित बाहेती का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है क्योंकि जयपुर से बीकानेर के लिए पहली हवाई यात्रा में 9 सीटर प्लेन में अकेल सुमित बाहेती बीकानेर आये जिनका बीकानेर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ बीकानेर से हवाई सेवा के लिए जो एजेन्सी है वो भी सुमित बाहेती की ही है उन्होने बताया की बीकानेर से उडने वाली पहली जयपुर के लिए जो उडान भरी उसमे पूरे 9 सीट बुक हो गए थे
इस पर बीकानेर एयरपोर्ट इंचार्ज राधेश्याम मीणा ने बाताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एयरपोर्ट जहाज को आने व जाने की सुविधा करवाता है अभी सूप्रिम एयरलाईन का प्लेन आया है 9 सीटर के इस प्लेन को लगातार करने का प्लान है जयपुर से सुबह 10:30 पर रवाना होकर सुबह 11:45 पर बीकानेर पहुंचेगा प्लेन फिर 12 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए प्लेन उडेगा
शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर से जो हवाई सेवा की शुरूआत हुई है उसके लिए मुख्यमंत्री ने जो आश्वासन दिया वो पूरा किया है बीकानेर शहर पूरा झूम रहा है आने वाले दिनों में व्यपार और टूरिज्म में हवाई सेवा बहुत सहयोगी रहेगी जैसी जयपुर से कोलकता बम्बई के लिए हवाई सेवा होती है वैसे ही बीकानेर से कोलकता बम्बई और अन्य शहरों के लिए हवाई सेवा जल्द ही शुरू होगी अभी 9 सीटर प्लेन शुरू किया गया है धिरे धिरे इनकी सीटे बढा दी जायेगी इसके लिए मुख्यमंत्री व बीकानेर के लालबाबा जी का बीकानेर शहर सदैव आभारी रहेगा
इस मौके पर बीकाजी समूह के प्रबन्ध निदेशक शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू, मक्खन अग्रवाल, भाजपा शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा नेतरी मीना आसोपा सहित बीकानेर के कई नेता और व्यापारी मौजूद थें