हैलो बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में 24 अगस्त से 2 सितम्बर 2018 तक बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों की सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती रैली की तैयारियों के सम्बन्ध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
भाकर ने निर्देश दिए कि स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस रैली के सम्बन्ध में सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। रैली के सफल आयोजन के लिए पुलिस, प्रशासन व सेना के अधिकारी समन्वय से कार्य करें। रैली के संबंध में कानून व्यवस्था संधारण, यातायात, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, फायर बिग्रेड, बैरिकेटिंग, चिकित्सा, आवास, विद्युत, शामियाने, सफाई, जनरेटर, भोजन आदि की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर इस दौरान विशेष ध्यान रखा जाए।
सेना भर्ती कार्यालय, झुंझुंनू के भर्ती निदेशक कर्नल संदीप भारद्वाज ने बताया कि सेना भर्ती हेतु आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया चल रही है व आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2018 है। भर्ती रैली के तहत सबसे पहले, अभ्यर्थियों की दौड़ आयोजित होगी तथा इसमें चयनितों का फिटनेस टेस्ट व उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। अगले दिन उनका मेडिकल टेस्ट होगा। 28 अक्टूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रैली के लिए नियुक्त कार्मिकों को पास जारी किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने निर्देश दिए कि भर्ती रैली के तहत, बिचैलियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभाग पूर्ण सजगता व सामंजस्य से कार्य करें। उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों को उचित दर पर नाश्ता व भोजन उपलब्ध करवाया जाए, इसके लिए पर्याप्त संख्या में स्टाॅल््स लगवाई जाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि भर्ती स्थल पर चिकित्सकों व एंबुलेंस की 24 घन्टे उपलब्धता रहे। आवास व्यवस्था के लिए विद्यालयों, छात्रावास भवनों को चिन्हित कर अधिग्रहित किया जाए। भर्ती स्थल पर ट्रेक का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। आवश्यकतानुसार वाटरप्रूफ टैंट लगवाए जाएं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, सीएमएचओ डाॅ. बनवारी लाल, एआरओ भूपेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।