Share

दिनेश व देवकिसन के स्वर्ण सहित राजस्थान की झोली में आए कुल छह पदक
बीकानेर,। अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश) में 5 से 8 नवंबर तक होने वाली इक्कीसवीं सीनियर, जूनियर एवं सबजूनियर नेशनल रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन राजस्थान के साइकिल धावकों ने तीन स्वर्ण सहित कुल छह पदकों पर कब्जा जमाया।
promotion-banner-medai-03
भारतीय साइक्लिंग संघ के संयुक्त सचिव किशन कुमार पुरोहित ने बताया कि 30 किलोमीटर बॉयज अंडर-18 व्यक्गित टाइम ट्रायल में राजस्थान के साइकिल धावक देवकिसण सारण तथा 40 किलोमीटर अंडर-23 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में दिनेश कुमार तर्ड ने स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग में बाबूलाल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वहीं दस किलोमीटर अंडर-16 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में राकेश ज्याणी ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
उन्होंने बताया कि 40 किमी रोड टीम टाइम ट्रायल में ओमप्रकाश थालोड़, देवकिसन सारण, बीरमाराम तथा गजानंद स्वामी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। सीनियर वर्ग में 60 किमी रोड टाइम ट्रायल में दिनेश कुमार तर्ड, बाबूलाल चौधरी, नरेन्द्र सिंह ताखर तथा कालूराम जाट ने राजस्थान की झोली में रजत पदक डाला।
टीम में मुख्य कोच के रूप में श्रवण कुमार भांभू, सहायक कोच के रूप में दयालाराम जाट तथा मैनेजर के रूप में हरिराम चौधरी साथ रहे। साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राजस्थान के रामनाथ आचार्य तकनीकी अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। टीम की इस उपलब्धि पर सचिव रामजी व्यास, गौरी शंकर खत्री, रामकुमार जोशी, श्रवण कुमार डूडी, पतराम जाट, पाना चौधरी, एमजेएसयू के खेल निदेशक यशवंत गहलोत, रामपुरिया लॉ कॉलेज के डॉ. अनंत जोशी, सिस्टर निवेदिता कॉलेज के डॉ. रितेश व्यास आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page