hellobikaner.com
Share

हैलो बीकानेर न्यूज़। राजस्थान जीप क्लब की ओर से 6 अक्टूबर शनिवार को बरसलपुर में जीप एडवेंचर रैली का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान जीप क्लब के अर्जुन सिंह भाटी ने बताया कि रैली का उद्देश्य स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। रैली में शामिल जीप चालक रेगिस्तान के धोरों में जीप को दौड़ाएंगे। इस एडवेंचर रैली में 70 के करीबन राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी भाग ले रहे है।

रैली में ले सकता है कोई भी भाग 

इसके लिए जीप या वाहन एसयूवी टाईप का होना चाहिए। इस जीप ड्राईव में उबड़-खाबड़ रास्ते एवं धोरों पर गाडिय़ों की गति का रोमांच देखने को मिलेगा। क्लब के धीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जो डेजर्ट सफारी व्हीकल्स और एसयूवी रखते है उनके लिए यह एडवेंचर रैली किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। राजस्थान जीप क्लब में अब तक 110 सदस्य शामिल हो चुके है। क्लब द्वारा जयपुर के नजदीक स्थित सामोद एवं शिव होम रिट्रीट में इस तरह की रैली का आयोजन किया गया था। उदयपुर के 15 किलोमीटर दूर बगदड़ा नैचर पार्क में सफारी का आयोजन शानदार रहा। अर्जुन सिंह भाटी ने बताया कि 7 अक्टूबर को बीकानेर में क्लब की शाखा का गठन किया जाएगा और जुनागढ़ फोर्ट से सुबह 9 बजे रैली निकाली जाएगी जो देशनोक तक जाएगी। रैली में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी अपने वाहन के साथ शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : 

“एक शाम बेटियो के नाम” थीम पर कवि सम्मेलन 11 अक्टूबर को

About The Author

Share

You cannot copy content of this page