बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। शारदीय नवरात्रा के शक्ति आराधना के पावन पर्व पर बिनानी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने रंग-बिरंगों परिधानों में फिल्मी, राजस्थानी एवं माताजी के प्रसिद्ध भजनों एवं गीतों पर डांडियाँ के साथ गरबा नृत्य किया।
इस दौरान छात्राओं ने एकल, युगल, समूह नृत्य की भिन्न-भिन्न गीतों पर प्रस्तुतियों दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सीमा भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय की विभिनन संकायों की कुल 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ शारदे का पूजन एवं आरती करने के बाद छात्राओं ने अलग-अलग समूहों में नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। बाद में सभी छात्राओं ने जब एक साथ गरबा किया तो महाविद्यालय प्रांगण भक्तिमय हो गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चित्रा पंचारिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय की छात्राओं ने जिस उमंग व उत्साह से हिस्सा लिया, वह अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि माँ दुर्गा आशीर्वाद सभी छात्राओं पर रहें ताकि ने अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।