Share

परिजनों ने 3 जनों के विरुद्ध करवाया मुकदमा..

बीकानेर। कल 14 नवम्बर को शाम 5 बजे पुरानी गिनाणी कोरियो के मोहल्ले की निवासी एक नाबालिग छात्रा  (15 वर्ष) ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे परिजनों द्वारा गंभीर हालात में तुरतं पीबीएम अस्पताल ले जाकर आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जिसकी 15 नवम्बर को सुबह लगभग 4 – 5 बजे मृत्यु हो गई।

कोरियो के बास निवासी अली मोहम्मद कोहरी (ऑटो चालक) ने सदर थाना में अपने मोहलले के युवक रिजवान, सईद अली एंव अयूब अली के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया, मृतका के पिता अली मोहम्मद ने रिपोर्ट में कहा कि रिजवान नामक युवक पिछले कई माह से मेरी बेटी को घर से स्कुल जाते एंव आते समय परेशान कर गन्दी हरकते करते रहता था पिछले कुछ दिन पहले उसने मेरी बेटी को  कर शादी एंव गन्दी हरकते करने का दबाब बनाने हेतु कॉल भी करता था, रिजवान के इस कार्य में उसके पिता एंव ताऊ भी शामिल थे।

कल अंत में छात्रा ने घर की इज्जत एंव परिवार के डर से बात अपने दिल में ही रखी, अंत में ज्यादा परेशान होकर उसने कल फंदा डालकर आत्महत्या की। परिजनों एंव मोहल्ले वासियो ने आज एक बार तो मोर्चरी के आगे जोरदार प्रदर्शन कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आक्रोश जताया, आक्रोश देख सीओ सदर भोजराज सिंह एंव सदर एस एच ओ ऋषिराज सिंह मोर्चरी पहुचे एंव परिजनों ने वार्ता कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया, तब जाकर मृतका के परिजन संतुष्ठ हुवे।

थानाधिकारी ऋषिराज सिंह ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया । थाना पुलिस सदर ने आज आरोपियों के कई ठिकानो पर दबिश भी दी, सुनने में आया है कि मुख्य आरोपी रिजवान खान पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है उसको दाऊजी मंदिर स्थित उसके रिश्तेदारों के घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, अभी एक अन्य नामजद आरोपी अयूब अली जो उरमूल डेयरी कर्मचारी यूनियन का नेता है वो गिरफ्त में नही आया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page