Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। पुष्टिकर खेलकुद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हो रही द्वितीय राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप-2019 क्रिकेट प्रतियोगिता अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले पुष्करणा एकेडमी बनाम दोस्ती क्लब, बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) के मध्य खेला गया। आयोजकों ने बताया की अतिथि के रूप में मुरलीधर किराडु, अशोक ओहरी, दिलीप जोशी, अविनाश जोशी, महेन्द्र व्यास, सुरेन्द्र व्यास, किसनलाल ओझा व प्रहलाद ओझा उपस्थित रहकर खिलाड़ीयों का हौसला बढ़ाया।

पुष्करणा एकेडमी बनाम दोस्ती क्लब
पहले सेमीफाइनल मुकाबला पुष्करणा एकेडमी बनाम दोस्ती क्लब के मध्य खेला गया जिसमें दोस्ती क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित 20 ओंवरों में 10 विकेट गवाकर मात्र 105 रन ही बनाए। दोस्ती क्लब की ओर से रविकांत ओझा ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया। पुष्करणा एकेडमी के अभिषेक आचार्य ने 3 विकेट लिए। 106 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी पुष्करणा एकेडमी की टीम ने 16.2 ओवरों में 6 विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पुष्करणा एकेडमी के सुभम पुरोहित को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी)
दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) के मध्य खेला गया जिसमें बीजीसी लिटिल चैम्प ने पहले बल्लेबाजी करते हवें निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गवाकर 158 रन बनाए। बीजीसी लिटिल चैम्प की ओर से गौरव ने 34 का योगदान दिया। लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) की ओर से मोहित व धीरु ने 2-2 विकेट लिए। 159 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) ने 17.2 ओवरों में सचिन पुरोहित के शानदान 74 रनों की मदद से लक्ष्य हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बीजीसी लिटिल चैम्प की ओर से जय व्यास ने 2 विकेट लिए। लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) के सचिन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को दुधिया रोशनी (नाईट) में सांय 6 बजे शुरू होगा। फाइनल मुकाबला पुष्करणा एकेडमी (बीकानेर) बनाम लटियाल टाईगर फोर्स (फलौदी) के मघ्य 20 ओवरों का खेला जाएगा। नाईट मुकाबले के लिए सारी तैयारीयां पूरी कर ली गई है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page