hellobikaner.com
Share
हैलो बीकानेर न्यूज़। प्रतिबंधित पाॅलीथिन थैलियों के प्रयोग को सख्ती से रोका जाए। जो व्यापारी पाॅलीथिन बैग का उपयोग कर रहें है, उनके खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दायर किया जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने इस आशय के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहर में पाॅलीथिन का प्रयोग कम नहीं हो रहा है। संबंधित विभाग इसे गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन बैचने वालों के खिलाफ अब तक हुए प्रयास नाकाफी हैं। उन्होंने कहा कि जुर्माना लगाने से कुछ नहीं होने वाला, कोर्ट में इस्तगासा दायर की जाए।

हैलो बीकानेर व्हाट्सएप्प न्यूज़ ग्रुपमें जुड़ने के लिए निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

पाॅलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जाए-जिला कलक्टर ने राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम और परिवहन विभाग को पाॅलिथीन थैलियों के इस्तेमाल को रोकने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। पूरी प्लानिंग के साथ यह अभियान शुरू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल, काॅलेज, स्वयं सेवी संगठनों को इससे जोड़ा जाए। उन्होंने इस अभियान में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम सरकारी दीवार अथवा सरकारी भवनों पर जोे पोस्टर आदि लगे हैं, उनको हटाया जाए तथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
पाॅलिथीन दान में ले –जिला कलक्टर ने कहा कि पाॅलिथीन के प्रयोग को बंद करवाने के लिए आमजन से भावानात्मक अपील करें। जो लोग इसका प्रयोग कर रहें है, अभियान के दौरान उनसे पाॅलिथीन दान में लेकर उनसे इसका प्रयोग ना करने का संकल्प करवाएं। सर्वधर्म गुरूओं के जरिये भी इसे रोकने के लिए अपील करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन रोकने में बच्चे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें समझाईश करें कि उनके घर में पाॅलिथीन का उपयोग नहीं हो। बच्चे अपने माता-पिता को इस बाबत समझाईश करेंगे तो पाॅलिथीन पर अंकुश लगेगा। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को प्रार्थना सभा में यह संकल्प दिलाया जाए कि वे पाॅलिथीन का प्रयोग नहीं करेेंगे तथा इस बाबत अपने परिजनों को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं से कपड़े तथा पेपर बैग का वितरण करवाकर, आमजन को उपलब्ध करवाकर उन्हें पाॅलिथीन के उपयोग नहीं करने की समझाईश की जाए।
बैठक में श्रीेडूंगरगढ़ कालू रोड पर कचरा डालने वालों के विरूद्ध कार्यवाही एवं वन्य जीव शिकार की रोकथाम के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में नगर निगम के आयुक्त प्रदीप के गंवाडे, डीएफओ राम निवास कुमावत, जयदीप सिंह तथा क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रेमालाल आदि उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page