hellobikaner.com
Share

हैलो बीकानेर न्यूज, चूरू, जितेश सोनी। ढ़ाढ़ण हर वर्ष आयोजित होने वाले फाल्गुन उत्सव ‘‘होली के चंग-दादीजी के संग’’ कार्यक्रम का आगाज दादीजी की अनुपम ज्योत के साथ हुआ। उत्सव में फूलों से मनभावन श्रृंगार एवं फूलों की होली विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में कोलकाता से पधारे गायक कलाकार राजू मेहरा, मूलचन्द बजाज, एवं चूरू के राकेश दाधीच, मेहुल शर्मा ने श्रोताओं को देर रात तक थिरकने पर मजबूर कर दिया।

आयोजन के अन्तर्गत छप्पनभोग, पुष्प वर्षा, अखण्ड ज्योत, एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भक्तों के मन को भा गया। भजन संध्या में राजू मेहरा ने म्हारे आंगणिये में आओ म्हारा दादीजी………आदि भजनों के माध्यम से भक्तों को आनन्दित कर दिया। इस अवसर पर चूरू , तारानगर, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, रतनगढ़ सहित अनेक स्थानों से भक्तों का आगमन हुआ। कार्यक्रम का संचालन संदीप बजाज ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page