hellobikaner.com
Share

बीकानेर। जैन समाज के तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव की तैयारिया शहर में शुरू हो चुकी है जैन समाज द्वारा भगवान महावीर की जयंती पर अनेको अनेक कार्यक्रम किये जायेंगे इन कार्यक्रमों की कड़ी में जैन यूथ क्लब ने दिनांक 24 मार्च से पूरे बीकानेर में समस्त जैन घरों में पहुँच कर महावीर जयंती पर आयोजित होने वाले सामूहिक एकासन, नवकार जाप, रक्तदान एवं अहिंसा रैली आदि कार्यक्रमो में जुड़ने का आह्वान किया।

और सभी जैन घरों पर जैन प्रतीक चिन्ह का स्टीगर लगाया घर जाकर आह्वान करने के कार्य मे आज तेरापंथ भवन स गंगासहर बाजार तक बीकानेर नगर निगम के महापौर नारायण जी चोपड़ा पूर्व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष  महावीर  रांका जैन महासभा के अध्यक्ष,  जयचंद लाल जी डागा , हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के हंसराज जी डागा,  सुशील जी बैद ने भी घरों में जाकर सभी से आयोजन से जुड़ने का आह्वान किया जैन यूथ क्लब के पारस डागा शांतिविजय सिपानी विशाल गोलछा पुनेश मुसरफ विपुल कोठारी मयंक बांठिया महेंद्र सुराणा पुनीत सुराणा पंकज सिंघी अभिषेक कोचर  धवल नाहटा  भरत गोलछा व जैन यूथ क्लब के अनेक युवाओं द्वारा प्रचार प्रसार का काम पूर्ण किया गया प्रचार में बीकानेर शहर ,गंगाशहर ,भीनासर,उदासर,इंडस्ट्रीएरिया,उदयरामसर, नाल गाँव के इलाकों को जोड़ा गया।

जैन यूथ क्लब के सौरभ मालू ने बताया कि दिनांक 14 अप्रेल को गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में सुबह 7 बजे से नवकार मंत्र का अखण्ड जाप का आयोजन किया जाएगा जिसमे समाज के लगभग  4000 श्रावकों श्राविकाओं ने नाम लिखवाया उसी दिन जाप स्थल पर ही सुबह 9 बजे से 4 बजे तक पीबीएम ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान का शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमे लगभग 800 नाम लिखवाए गए संस्था के प्रवक्ता विनीत बांठिया ने बताया कि दिनांक 17 अप्रेल को तेरापंथ भवन में ही लगातार पांचवे साल जैन धर्म के सामूहिक एकासन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे लगभग 2600 नाम लिखवाए गए है ।

बीकानेर जैन महासभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में दिनांक 15 को कौन थे महावीर,16 को साय 8 बजे प्रार्थना सभा एवं 17 अप्रेल को अहिंसा रैली निकाली जाएगी रैल्ली बीकानेर में नसिया जी मंदिर जेल रोड एवं भीनासर में जवाहर विद्यापीठ से सुबह 8 बजे शुरू की जाएगी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page