hellobikaner.com
Share

बीकानेर। नया शहर स्थित बेसिक पीजी महाविद्यालय मे सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बीकानेर के मान संदीप आचार्य की स्मृति मे बहु उद्देश्य सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हेलो बीकानेर को प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार इस बहुद्देश्य सेवा शिविर मे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, शुगर, बीपी, ईसीजी व हिमोग्लोबिन निःशुल्क जांच के साथ – साथ विवाह पंजीयन, आधार-भामाशाह व मजदूर डायरी बनाने* की सेवाये एक वृहत्त शिविर के अन्तर्गत उपलब्ध करवाई जायेगी।
शिविर मे कोठारी मेडिकल के 9 चिकित्सक अपनी सेवायें देंगें जिसमे गुर्दा एवं मूत्र रोग के डाॅ एस.एस.राठौड़, नाक, कान व गला रोग के डाॅ पुष्पेन्द्र शेखावत, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ एस.पी.चैहान, महिला एव प्रसूति रोग की डाॅ भावनादास, हद्य फिजिशियन डाॅ प्रमोद सोनी, शिशु रोग के डाॅ प्रताप सिंह, हड्डी रोग के डाॅ लक्ष्य चैधरी, फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ अभिषेक गर्ग, गेस्ट्राॅएन्ट्रोलाॅजिस्ट डाॅ विनिता चैधरी अपनी सेवायें देंगी।
इस आयोजन की सहभागी संस्थाऐं रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा, कोठारी मेडिकल, नगर निगम बीकानेर, विप्र फाउण्डेशन तथा संदीप आचार्य मेमोरियल ट्रस्ट है।

अधिक जानकारी के लिये आप निम्न व्यक्तियों से सम्पर्क कर सकते हैः-
आनन्द आचार्य: 9928347380, रोटेरियन अमित व्यासः 9887008500, सीताराम राजपुरोहितः 9351319779, दिनेश आचार्य: 9928778502, रोटेरियन आनन्द आचार्य:9929452644।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page