जयपुर। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि तिजारा विधानसभा क्षेत्र के भिवाड़ी में पानी की टंकी गिरने हुई महिला की मृत्यु के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्कालीन अधिशाषी अभियंता तथा सहायक अभियंता का निलम्बित किया गया है तथा मृतक महिला के परिजनों को 6 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
मंत्री कल्ला ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि इस मामले में महिला के इलाज के लिए 50 हजार रूपये की सहायता दी गई थी तथा महिला की मृत्यु के बाद परिजनों को 5 लाख 50 हजार रूपये का मुआवजा दिया गया है। इस प्रकार कुल 6 लाख रूपये राशि का भुगतान किया गया है तथा परिजनों को बीमा राशि का लाभ भी दिया जायेगा।