कोलायत, त्रिभुवन रंगा। जिले में चल रहे अर्दवार्षिक परीक्षा में शिक्षा विभाग की ओर से भेजे जा रहे पेपर बन्द लिफाफों में पेपर कम निकल रहे है। जिससे विधायलय प्रसाशन के साथ साथ विधार्थियो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसा ही वाकया आज दियातरा गांव में दसवी की परीक्षा दे रहे छात्रो के साथ हुवा। बीकानेर ब्लॉक के दियातरा गांव की भानूप्रताप शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दसवीं के पेपर कम पहुंचे। बन्द लिफाफे के ऊपर पेपर संख्या 95 लिखी हुई थी लेकिन लिफाफा खोलने पर अन्दर महज 5 पेपर ही निकले। शिक्षा विभाग की इस गफलत से परीक्षा शुरू होने के एन वक्त परेशानी खड़ी हो गई। मंगलवार को दसवीं का राजस्थान अध्ययन विषय का पेपर था । स्कूल प्रबन्धन ने बाजार से फोटोकॉपी करवाकर विद्यार्थियों का यह पेपर कराया।