hellobikaner.com
Share

बीकानेर। समाजसेवी स्व. सरस्वती देवी चौधरी धर्मपत्नी गणपतराम चौधरी (ठेकेदार) की स्मृती पर आज वेलियन्ट पब्लिक स्कूल द्वारा स्कुल केम्पस, सेन्ट्रल वेयर हाऊस के पास, बंगलानगर, बीकानेर में एक विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर मे 20 युनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा 200 से 300 के लोगो की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई।

शिविर मे बोलते हुए मुख्य अतिथि साले मोहम्मद केबिनेट मंत्री एवं बीकानेर प्रभारी मंत्री ने रक्तदान के महत्व की बारे मे जानकारी दी एवं कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से आमजन को काफी सुविधा होगी। शिविर की काफी सराहना की। शिविर के विशिठ अतिथि मदन गोपाल मेघवाल लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व आईपीएस, कन्यालाल कल्ला, गुलाम मुस्तफा, जावेद पडिहार, हसन अली गौरी जिलाध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग बीकानेर, पार्षद प्रतिनिधि मनीराम कुकणा वार्ड नम्बर-1, तोलाराम सियाग युथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष ने भी मंच पर अपने विचार रखे।

शिविर के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथीयों का साफा व स्मृती चिन्ह देकर स्वागत किया। रमनदीप चौधरी ने बताया कि शिविर मे पीबीएम के  डाॅ. मौ रफिक, सहायक आचार्य, सर्जरी विभाग पीबीएम, (2) डाॅ. पुनम भार्गव चिकित्सा अधिकारी, नेत्र रोग विभाग, पीबीएम, (3) डाॅ. किरण बारठ व (4) डाॅ दिनेश नेत्र रोग विभाग, पीबीएम, (5)  डाॅ. केशव कोठारी, दन्त रोग विशेषज्ञ, एस.एम.एस जयपुर, (6) डाॅ. मो. युनुस खिलजी सह. आचार्य एवं दर्द विभाग पीबीएम, (7) डाॅ. शहनाज चंदड़ सह. आचार्य स्त्री प्रसूति रोग विभाग, पीबीएम बीकानेर ने शिविर मे आये लोगो की जांच की एवं उनको चिकित्सा परामर्श दिया।

वेलियन्ट पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर एवं समाजसेवी स्व. सरस्वती देवी की पुत्रवधु रमनदीप चौधरी ने बताया कि शिविर में सुनिल गेदर पार्षद वार्ड 38, सैयद महमुद अली अध्यक्ष बंगलानगर विकास संघर्ष समिति, शरद व्यास युवा नेता युथ कांगे्रस, गपतराम चौधरी, गोविन्दसिंह चैधरी, प्रहलाद सिंह चौधरी, एकता शर्मा, मकबुल खान, रिजवान खान खन्ना, अनारदीप गौरी, मुरली स्वामी, शेरसिंह भाटी, भंवरलाल कुकणा, मदनलाल भादू, बजरंग तर्ड, परवानाराम तर्ड पूर्व सरपंच, लक्ष्मी गुप्ता, उमा सुथार, सुलेमान, सिकन्दर राठोड, बाबू भाई राठोड़, मदनलाल कुकाणा, सदाम हुसैन गौरी, सैयद मोहम्मद रिजवान कबाडी़, उमेश सियाग, महावीर तर्ड आदि व हजारो कार्यकर्ताओ ने वार्ड नम्बर 1 के पार्षद प्रतिनिधि मनीराम कुकणा के नेतृत्व मे रक्तदान किया एवं सभी ने अपना पूर्ण योगदान दिया।

शिविर में शहर कांग्रेस विभाग एवं बंगलानगर विकास संघर्ष समिति ने भी अपना पुरा सहयोग एवं सेवाए दी। हसन अली गोरी शहर जिला अध्यक्ष ओबीसी विभाग बीकानेर ने शिविर मे पधारे महानुभवों एवं मिडिया से पधारे लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page