hellobikaner.com
Share

बीकानेर। वर्ग भेद हर युग हर परिस्थिति में विषमताओं से भरा होता है। सत्ताधारियो द्वारा बाटो और राज करो की नीति से आम मनुष्यो के शोषित होने की व्यथा। गुरूवार को नाटक वी द पीपुल में इन्ही विषमताओं और इनके कारण बढ़ती विसंगतियों को मंच पर साकार किया गया।

मौका था संकल्प नाट्य समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रंग-आनंद नाट्य समारोह के दूसरे दिन नाटक वी द पीपुल  के मंचन का। टाउन हाल में नव जाग्रति विचार कल्याण संस्थान की ओर से मुंशी प्रेमचंद की कहानी ठाकुर का कुआँ से प्रेरित इस नाटक का मंचन सुरेश आचार्य के निर्देशन में किया गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबको निराश कर दिया : महावीर रांका

विभिन्न पात्रों के माध्यम से नाटक में जातिवाद और छूआछूत की प्रथा को सामने रखते हुए आमजन पर हो रहे शोषण को अभिव्यक्त किया गया। नाटक में प्रियंका आर्य, नीलम गहलोत, दीपांशु पांडे, अक्षय सियोता, रोहित मूधङा, वसीम राजा कमल ने अभिनय किया वहीं मोहित शर्मा, वीरसिंह राठौङ, नीलम आचार्य, बलबीर सैन, प्रह्लाद राजपुरोहित, प्रदीप भटनागर ने मंचन में सहयोग दिया। समिति के अभिषेक आनंद आचार्य ने बताया की तीन दिवसीय नाट्य समारोह का समापन शुक्रवार शाम 7 बजे टाउन हाल में नाटक काया में काया के मंचन से किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page