hellobikaner.com
बीकानेर hellobikaner.com पीबीएम की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चौपट हो गई है। पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है जिससे पूरी पीबीएम परिसर में गंदगी के ढेर लग गये है। सफाई कर्मचारियों को कहना है उनको समय पर कंपनी वेतन नहीं देती है जिससे उनका गुजरा नहीं हो रहा है। 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पीबीएम प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
पीबीएम अधीक्षक ने अब तक कोई कार्यवाही या सफाई करवाने की व्यवस्था नहीं करवाई है जिससे बीमारी फैलना का डर बना हुआ है। पीबीएम अस्पताल की सफाई को लेकर कई बार जिला कलेक्टर ने अधीक्षक को फटकार लगा चुके है लेकिन उनकी फटकार उनके काम नहीं आती है।