hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com वैश्विक महामारी कोरोना के परिणामस्वरूप लॉकडाउन में अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढाई करवा रहा हैl इसके लिए महाविद्यालय के शिक्षकों की ओर से विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यम से पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाया जा रहा हैl

ईसीबी प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश भाम्भू  ने बताया की महाविद्यालय द्वारा Youtube पर ईसीबी के चैनल का निर्माण किया गया है जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्वयं के स्तर पर अब तक 272 वीडियो का निर्माण कर अपलोड किये जा चुकें हैं l

इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के कुछ शिक्षक Facebook लाइव का उपयोग कर, कुछ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से, कुछ Whatsapp पर ग्रुप बना कर, कुछ गूगल क्लासरूम तथा ईमेल के माध्यम से कक्षाओं का संचालन कर रहे है तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रम की सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा रहे हैंl

मीडिया प्रभारी व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया की महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण ऑनलाइन माध्यम द्वारा सिलेबस को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध हैl ज्ञात रहे कि महाविद्यालय ने ऑनलाइन माध्यम से छठे व आठवें सेमेस्टर के मिड टर्म एग्जाम सफलतापूर्वक संचालित कर लिए हैंl

अगले सप्ताह से दूसरे व चौथे सेमस्टर के मिड-टर्म एग्जाम होने जा रहे हैं l इस के लिए महविद्यालय ऑनलाइन माध्यम से ही मिड टर्म एग्जाम का संचालन करने की तैयारी करने जुटा हैl प्राचार्य स्वयं के स्तर पर सभी विभागाध्यक्षों की ऑनलाइन मीटिंग इस के लिए समय-समय पर ले रहें है l महाविद्यालय सभी विद्यार्थियों की पढाई का सिलेबस विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक पूर्ण करवा देगा l

About The Author

Share

You cannot copy content of this page