महाजन hellobikaner.com क्षेत्रीय विधायक सुमित गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर कृषि मंडी में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर फसल बेचने के लिये आने वाले किसानों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था सुचारू रखने की बात कही। इस दौरान विधायक ने समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद के लिए भी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने की बात रखी।
गोदारा ने कहा कि लॉकडाउन के बीच किसान मंडी में सरसों, चना, जौ, गेहूं आदि फसल बेचने के लिए आने लगे है। फसल तुलाई के दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के साथ-साथ किसानों को कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखना जरुरी है। गोदारा ने कहा कि 1 मई से समर्थन मूल्य पर सरसों, चना की खरीद के लिए जो केंद्र बने है वहां भी व्यवस्था सुचारू रखना अनिवार्य है।
ई-मित्र केंद्रों पर टोकन के लिए किसानों की भीड़ ना हो। विधायक गोदारा ने लूणकरणसर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों, तेल मीलों आदि को प्रारंभ करवाने का मुद्दा भी उठाया ताकि इनमें काम करने वाले मजदूरों को रोजगार मिले। बैठक में उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख, मंडी सचिव रघुनाथ, लूणकरणसर व्यापार मंडल अद्यक्ष जुगल बोथरा ,पंचायत समिति सदस्य महावीर गाट आदि उपस्थित रहे।