बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में आज सुबह कर्फ्यूक्षेत्र दाऊजी रोड, मोहल्ला चूनगरान, ब्रह्मपुरी चौक, एकता स्टैंड व सोनगिरी कुआ पर एडीशनल एसपी पवन कुमार मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत कुमार, नयाशहर थानाधिकारी गुरु भूपेन्द्र सहित पुलिसकर्मी पुलिस गस्त कर व्यवस्था देखने व जानने के लिए पैदल मार्च पर निकले।
पुलिस आने की सूचना मिलते ही सुबह से ही बच्चो ने रास्ते को सजाना शुरू कर दिया, महिलाएं-पुरुष हाथों में पुष्प लिए बीकानेर पुलिस प्रशासन के स्वागत के लिए तैयार हो गए। जैसे ही पुलिस इन क्षेत्रों में पहुंची लोगों ने ताली-थाली बजाकर व पुष्प वर्षा कर इन कोरोना वॉरियर्स का स्वागत किया।
सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने हैलो बीकानेर को बताया की हमारी रोजाना जो पुलिस गस्त रहती है आज भी वैसे ही पुलिस गस्त की और लोगों ने पुलिस का अभिवादन किया, लेकिन में सभी से ये आग्रह करना चाहता हूँ की सब अपने अपने घरों में रहे, बिना वजह कोई बाहर न निकले, अगर वो हमारा सम्मान करना चाहते है तो असली सम्मान यही है की वो अपने घरों पर ही रहे तभी हम अपना सबसे बड़ा सम्मान मानेंगे ।
हैलो बीकानेर द्वारा वार्ड में बने अवरोधको पर पूछे गए सवाल पर सीओ सीटी सुभाष शर्मा ने कहा की वो देखेंगे जैसे जैसे कर्फ्यू का कुछ होगा तो उस पर काम किया जायेगा।