बीकानेर hellobikaner.com सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज से सबद्ध पीबीएम अस्पताल में कोरोना जांच के चलते अब सामान्य मरीजों के परिजनों को कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी डाॅ बी डी कल्ला ने बताया कि कोरोना मरीजों के अतिरिक्त अन्य बीमारी से किसी रोगी की मृत्यु पर दो घंटे में ही कोरोना जांच की रिपोर्ट दे दी जाएगी।
इसके लिए अस्पताल में एक नई मशीन पृथक मंगवाई गई है जो अगले दो दिनों में काम करना प्रारम्भ कर देगी। यह मशीन एक्सक्लूसिवली कोरोना के अतिरिक्त होने वाली मृत्यु की कोरोना सैंपल की जांच करने का काम करेगी।
बीकानेर : जलदाय मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत, जनता परेशान
डाॅ कल्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए पीबीएम अस्पताल में होने वाली प्रत्येक मृत्यु के पश्चात कोरोना जांच के लिए सैम्पल लेकर जांच करने की व्यवस्था की गई है। लेकिन इस प्रक्रिया में लगने वाले समय के चलते लोगों को परेशानी हो रही थी।