करंट अफेयर्स सीरिज-2
दिनांकः 8 जनवरी 2017
संदर्भ-7 जनवरी 2016
संकलन-हरि शंकर आचार्य
मोबाइल-9460779970/9549752372
1. भाजपा की राष्ट््रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली में 6 और 7 जनवरी को आयोजित हुई।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समापन सत्र को संबोधित किया।
2. आस्ट्र्ेलिया में आयोजित टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में आस्ट्र्ेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया। -इसके साथ ही पाकिस्तान लगातार चैथी बार आस्ट््रेलिया में सीरिज हार गया।
-हार के साथ ही टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में तीसरे से पांचवे स्थान पर लुढकी पाकिस्तान टीम।
3. भारतीय मूल के दो अमेरिकी निवासियों को प्रवासी भारतीय सम्मान अवार्ड दिया जाएगा।
-बैंगलुरू में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दिया जाएगा यह सम्मान।
-डाॅ. भरत बरई और डाॅसंपत शिवांगी को चुना गया है, सम्मान के लिए।
4. भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ ब्रिस्बेन इंटरनेशनल महिला युगल के रूप में सत्र का पहला खिताब जीता।
-बावजूद इसके लगातार 91 सप्ताह तक रैंकिंग में एक नंबर रहने के बाद सानिया दूसरी रैंकिंग पर पहुंची।
5. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। शनिवार को इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी हुई।
-राष्ट््रपति प्रणव मुखर्जी ने 31 जनवरी को आहूत की राज्यसभा की बैठक। सत्र की शुरूआत में राष्ट््रपति दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।
6. पांच नई आईआईटी को मिले निदेशक। राष्ट््रपति प्रणव मुखर्जी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रस्तावों को दी मंजूरी।
-तिरुपति, पल्लकड़, भिलाई-दुर्ग, गोवा और धारवाड़ आईआईटी को मिले नए निदेशक।
7. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंतोनिया कोस्टा 11 और 12 जनवरी को गोवा की यात्रा पर रहेंगे।
-कोस्टा पुर्तगाल स्थित अपने पुश्तैनी मकान भी जाएंगे।