hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा बिश्नोई समाज के सर्वोच्च सम्मान बिश्नोई रत्न से चौधरी कुलदीप बिश्नोई को नवाजे जाने पश्चात रविवार को नोखा में रामजस धारणिया निवास पर अभिनन्दन किया गया।

बिश्नोई रत्न चौ. कुलदीप बिश्नोई को रामजस धारणिया ने साफा पहनाकर राजनीति क्षेत्र में आगे बढने का आर्शिवाद दिया। हरीराम धारणिया, घनश्याम धारणिया, सीताराम धारणिया, इन्द्रजीत धारणिया एवं लक्ष्मण खीचड़ ने बिश्नोई व अन्य अतिथियों का साफा तथा शॉल से स्वागत किया।

बीकानेर : शहर के 3 पुलिस थाना के कुछ एरिया में निषेधाज्ञा लगाई गई

धारणिया परिवार की ओर से चौधरी कुलदीप बिश्नोई व इनकी धर्म पत्नी पूर्व विधायिका श्रीमती रेणुका बिश्नोई को स्मृति चिन्ह भेट करते हुए अशोक धारणिया ने कहा कि चौधरी कुलदीप बिश्नोई समाज के प्रथम बिश्नोई रत्न हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी भजनलाल जी के नक्शे कदमो पर चलते हुए समाज के हर तबके के लिए कर्तव्यनिष्ठ है। चौधरी कुलदीप बिश्नोई समाज के लिए हर वक्त तत्पर रहते है इनके सानिध्य से आज पुरा बिश्नोई समाज गौरवान्वित महसुस कर रहा है। बिश्नोई समाज चौधरी भजनलाल परिवार का हमेशा ऋणी रहेगा।

बीकानेर में अभी इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव

बीकानेर : कोविड सेंटर में टीवी लगा कर किया जा रहा रोगियों का मनोरंजन

About The Author

Share

You cannot copy content of this page