Share

बीकानेर hellobikaner.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोविड केयर और क्वेंरटाइन सेंटर में रह रहे कोरोना मरीजों को खाने की किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। मेहता ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है। खाने-पीने जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए एक भी मरीज परेशान ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। सम्बंधित अधिकारी नियमित रूप से खाने की गुणवत्ता जांचे। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने यह निर्देश दिए।

होम आइसोलेट मरीजों का हो डेली चेक अप
जिला कलक्टर ने कहा कि जो भी कोरोना पाॅजिटीव होम आइसोलेट किए गए हैं उनकी प्रतिदिन जांच हो, स्वास्थ्य टीम रोजाना उनके घर विजिट करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें। शहर के परकोटे के बाहर स्थित काॅलोनियों में आने वाले गैर लक्ष्ण (एसिम्प्टोमेटिक) मरीजों के घर में सेपरेट टाॅयलेट सहित समस्त व्यवस्थाएं हो तो उन्हें होम आइसोलेट किया जाए। होम आइसोलेट मरीजों के घरों के बाहर सूचना नोटिस चस्पा हो।

बीकानेर में अभी इन क्षेत्रों से आए 31 पॉजिटिव केस सामने

ट्रेस काॅन्टेक्ट की हो जांच
मेहता ने कहा कि पाॅजिटीव मरीजों की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग लिस्ट में शामिल एक भी व्यक्ति जांच से छूट नहीं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से जनाना विंग में कोरोना पेशेंट रखे जाएंगे। इसे देखते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरी करवा लें।

बीकानेर : डाॅ कल्ला और भाटी ने सोनी के निधन पर जताया शोक

भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान हो सेनेटाइज
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर के भीड़ भाड़ वाले सभी स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लाइट का छिड़काव कर सेनेटाइज किया जाए। निगम और यूआईटी समन्वय करते हुए वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पार्क सहित सभी मुख्य पार्कों, बाजारों, एटीएम सहित भीड़ भाड़ वाले स्थानों का चिन्हीकरण करें और इन्हें सेनेटाइज किए जाने की व्यवस्था करवाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर)सुनीता चैधरी, बीकानेर उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना, सीईओ जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह, सीएमएचओ डाॅ बी एल मीना सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page